Vidai Shayari in Hindi, Vidai Shayari for College Students, Vidai Shayari for Seniours, विदाई शायरी, Farewell Shayari in Hindi, Farewell Party Shayari for Students.
“अगर तलाश करु तो कोई मिल ही जाएगा
मगर आपकी तरह मुझे कौन चाहेगा”―(Vidai Shayari)
Farewell Party Shayari in Hindi (विदाई समारोह शायरी)
हमारी जिंदगी में कई बार ऐसे पल आते हैं जब हमें ना चाहते हुए भी हमारे अपनों से या अपने दोस्तों से दूर होना पड़ता है।
दोस्तों, स्कूल लाइफ के अंदर या कॉलेज लाइफ के अंदर जब हमें फेयरवेल पार्टी (Farewall Party) या विदाई समारोह का सामना करना पड़ता है तो उस वक्त हमें अपने दोस्तों से या अपने सीनियर से अलग होना पड़ता है।
उस समय जो हमारी भावनाएं और जज्बात होते हैं वह इतनी ज्यादा भावुक हो जाते हैं कि हमें बोलने के लिए शब्द नहीं मिल पाते हैं। इसलिए आज मैं आपके लिए कुछ ऐसी विदाई शायरी (Bidai Shayari) लेकर आया हूं जो आपके जज्बातों को शब्द देगी।
इस प्रकार जब आपके शब्द शायरी का रूप लेंगे तो आप से अलग होने वाले और आपसे जुदा होने वाले के दिल तक जरूर पहुंचेंगे क्योंकि शब्द शायरी का रूप लेकर निखर जाते हैं।
Farewell Shayari in Hindi (विदाई शायरी इन हिंदी)
- जुदा होकर आज यहां से चले जाओगे पर आशा है यही कि जहां भी जाओगे खुशियां ही पाओगे।
(आरंभ में आप इस शायरी के साथ उनके लिए शुभकामनाएं और खुशियां मांग सकते हैं।) - सुबह गमगीन होकर खबर लाई है,
दिन भी बेचैन है धूप घबराई है,
आपको हम बिदाई दे दे मगर,
दिल धड़कने लगा आंख भर आई है। - आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा,
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा… - हमने मांगा था साथ उनका
वो जुदाई का गम दे गए
हम यादों के सहारे जी लेते
वो भूल जाने की कसम दे गए - माना की ये दौर बदलते जायेंगे,
आप जायेंगे तो कोई और आयेंगे,
मगर आपकी कमी इस दिल में हमेशा रहेगी,
सच कहते है हम आपको एक पल न भूल पायेंगे. - आप तो बड़े आराम से अलविदा कह देते हैं मगर आपके अल्फाज मेरे कानों में गूंजते रहते हैं।
Vidai Shayari for Students (विद्यार्थी विदाई शायरी)
दोस्तों ऐसे माहौल के अंदर जो पल हमने अपने दोस्तों के साथ बिताए हैं वो पल हमें फिर से याद आने लगते हैं वो पल वो पुरानी यादें फिर से ताजा हो जाती हैं और उन्हें याद करते हुए हम कह सकते हैं―
- यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई,
हो रही है आज आपकी विदाई,
हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना,
पूरी हो आपके जीवन की हर कामना।
विदाई शायरी इन हिंदी | Vidai Shayari in Hindi | Vidai Shayari for Friends
- स्कूल के दोस्तों को हमेशा याद रखना,
कोई मुश्किल आये तो इक बार जरूर बात करना. - काश फ़िर मिलने की वजह मिल जाएं साथ जितना भी बिताया,वो पल मिल जाएं चलो अपनी अपनी आंखें बन्द कर लें क्या पता ख़्वाबों में, गुज़रा हुआ कल मिल जाएं
- कहां से शुरू करें कुछ समझ नहीं आता है
आपकी विदाई के जिक्र से दिल भर आता है
आपकी जिंदादिली के किस्से इतने मशहूर हैं
कि सम्मान से हम सबका सर झुक जाता है।
Vidai Shayari in Hindi for Seniors
- आपसे दूर सही, दिल से कहां जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा। - ऐसा नहीं कि हम सहते नहीं हैं बस दिल का दर्द हम कहते नहीं हैं जब से आपकी विदाई की खबर सुनी है बस तब से हम थोड़ा खुश रहते नहीं है ।।
- आखिरी अलविदा कहते हैं।
Farewell Shayari for Seniors
- हो सके तो स्वीकार कर लेना
जब भी मिले वक्त आपको
तो हमें याद कर लेना - कहते हैं दिल की बात हर किसी को बताई नहीं जाती पर दोस्त तो आईने होते हैं और आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती।
College Farewell Shayari in Hindi
- कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिए
हो सोहबत सभी की तुम्हारे लिए
आपकी शोहरतें इत्र बनकर उड़ें
हर खुशी हो जमी की तुम्हारे लिए। - चलो तुम्हें विदा करते हैं
खुद से हम जुदा करते हैं
तकदीर तुझे दे बुलंदी
खुदा से हम दुआ करते हैं। - मिलो कभी चाय पर, फिर किस्से बुनेंगे
तुम खामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे।
Vidai Shayari for School Students in Hindi
यहाँ पर कुछ Vidai Shayari Student और Vidai Shayari Teachers ke liye bhi di gayi hain―
- विदा कर रहे है और देते है ये शुभकामना,
जीवन में ढेर सारे पैसे कमाना,
फिर मुझसे जरूर मिलने आना
और बढियाँ सी पार्टी दे जाना. - कल न हम होंगे न को गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हें है चलो हँसकर बिताएं,
जाने कल जिन्दगी का क्या फैसला होगा. - कब आ रहे हो मुलाकात के लिए मैंने चांद रोका है एक रात के लिए।
- दोस्ताना कम से कम इतना बरकरार रखो कि कभी मज़हब बीच में न आये कभी तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो कभी वो तुम्हें मस्जिद तक छोड़ आये।
- विदाई तो है दस्तूर जमाने का पुराना,
पर जहाँ भी जाना अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना
हर कोई गुनगुनाये तुम्हारा ही तराना… - दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान है सारा खेल दोस्ती का है,वरना जनाजा और बारात एक समान है।
विदाई सन्देश | Vidai Quotes | Vidai Status
- नजर तेरी मेरी डगमगा गई
घड़ी बिदाई की यह दोस्त आ गई
तुझे छोड़ने को जी तो करता नहीं
नगर दस्तूर निभाने की घड़ी आ गई। - हर फ़ूल बाग़ में लगाए नहीं जाते
हर लोग महफ़िल में बुलाए नहीं जाते
कुुुछ तो पास होकर भी याद नहीं आते
और कुछ दूर होकर भी भुलाये नहीं जाते
विदाई शायरी | Farewell Shayari in Hindi | Farewell Status | Farewell Quotes
- तेरी यादें दिलों में संजोए रखेंगे
किस्से तेरे हम सब से कहेंगे
था एक पागल सा दोस्त हमारा
फसाने तेरे हम जहां से कहेंगे। - मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है
इस रीत को ख़ुशी से निभाते रहो
पता नहीं कब किससे दिल मिल जाए
जो भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो - आप हमें छोड़कर जा रहे है,
इतना जरूर याद रखियेगा,
हमारी शुभकामनाएं
आप हमेशा अपने साथ रखियेगा. - हर फ़ूल बाग़ में लगाए नहीं जाते हर लोग महफ़िल में बुलाए नहीं जाते कोई तो पास होकर भी याद नहीं आता कुछ दूर होकर भी भुलाये नहीं जाते
- लोग आते हैं जाते हैं हर जगह नई यादें बनाते हैं
आज तुम भी हमें अपनी यादों के साथ छोड़ जाओगे
शुभकामनाएं हैं हमारी ना रहे अधूरी
कोई भी ख्वाहिश है तुम्हारी।
Vidai Shayari in Hindi for Boss | Farewell Shayari for Boss
- खूबियाँ इतनी तो नही हम मे कि तुम्हे कभी याद आएँगे पर इतना तो ऐतबार है हमे खुद पर आप हमे कभी भूल नही पाएँगे
- माना की ये दौर बदलते जायेंगे।
आप जायेंगे तो कोई और आयेंगे। - यादों के फ्रेम में आपकी तस्वीर सजायेंगे,
आप तो जा रहे है पर हमे बहुत याद आयेंगे.
शिक्षक विदाई शायरी | Vidai Shayari for Teachers
- परखता रहा उम्र भर ताकत दवाओं की ढंग रह गया देखकर ताकत दुआओं की
- सजती रहे खुशियों की महफ़िल हर खुशी इतनी सुहानी रहे आप ज़िन्दगी में इतने खुश रहें की हर खुशी आपकी दीवानी रहे
- मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा।
गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा। - बिछड़ना तो सबके नसीब में होता है,
तो क्यों हम इसका इतना गम करें,
पर जब हम एक-दुसरे को याद करें,
तो खुदा से मिलने की फ़रियाद करें. - देखकर दर्द किसी और का जो आह दिल से निकल जाती हैं बस इतनी सी बात तो आदमी को इन्सान बनाती हैं।
- झूठ बोलते थे कितना फिर भी सच्चे थे हम यह उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम।
- मोहब्बत रंग दे जाती है जब दिल दिल से मिलता है पर मुश्किल तो यह है कि दिल बड़ी मुश्किल से मिलता है
- जब आती है विदाई की घड़ी,
दिल की बढ़ जाती है मुश्किलें बड़ी,
फिर भी आप हमारे दिल के पास रहेंगे,
आप हम सबको हमेशा याद रहेंगे.
फेयरवेल स्पीच | Farewell Speech and Quotes in Hindi
- हर फूल बारा में लगाए नहीं जाते हर लोग महफ़िल में बुलाए नहीं जाते कोई तो पास होकर भी याद नहीं आता कुछ दूर होकर भी भुलाये नहीं जाते।
- जब जरूरत थी परिवार की, आपसे मिल गया.. जब जरूरत पड़ी प्यार की, आपसे मिल गया… यूं कहां सीनियर आपसे हैं यहां, जब जरूरत पड़ी यार की, आपसे मिल गया..
- सोचा ही नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छुपाने होंगे।
छात्र विदाई पर शायरी | Farewell Quotes for Seniors
- कॉलेज एक परिवार होता है,
जहाँ हर दिन रविवार होता है,
हर दिल में प्यार होता है,
पर आखिरी दिन बड़ा बेकार होता है. - और कोई गम नहीं एक तेरी जुदाई के सिवा,
मेरे हिस्से में क्या आया तन्हाई के सिवा,
यूं तो मिलन की रातें मिली बेशुमार
प्यार में सब कुछ मिला शहनाई के सिवा. - हजारों मंजिलें होंगी हजारों कारवाँ होंगे निगाहें आपको ढूंढेंगी न जाने आप कहाँ होंगे.
- हताश क्या होना बदहवास क्या होना
फूल का तो मुकद्दर ही है डाली से जुदा होना। - बहुत कुछ सिखाया है आपने,
हमें इस काबिल बनाया है आपने,
लफ्ज़ों में कैसे बयां करू एहसान आपके,
खुशियाँ ही खुशियाँ लुटाया है आपने. - वक्त की हो धूप या तेज हो आँधियाँ,
कुछ कदमों के निशान कभी नहीं खोते,
जिन्हें याद करके मुस्कुरा दें ये आँखे,
वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते.
यह भी पढ़ें:
- Family Quotes in Hindi
- Friendship Status in Hindi
- Smile Quotes in Hindi
- Relationship Status and Quotes
Final Thoughts
यहाँ पर हमने आपके लिए कुछ स्कूल विदाई शायरी, लव विदाई शायरी, पुराने साल की विदाई शायरी और शादी विदाई शायरी प्रस्तुत की है।
अगर आपको यह विदाई शायरी (Vidai Shayari in Hindi) और Farewell Shayari पसंद आई हों तो इन्हें सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।